रानीगंज के श्री राणीसती जी मंदिर में मनाया गया मंगसीर बदी नवमी महोत्सव

रानीगंज :- रानीगंज के श्री राणीसती जी मंदिर कमेटी के तरफ से दो दिवसीय मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का आयोजन किया गया। गुरुवार को महोत्सव के दूसरे दिन मंगल पाठ किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने मंगल पाठ वाचक सुषमा जोशी के सानिध्य में सामुहिक मंडल पाठ किया। इसके साथ श्री राणीसती दादी जी की विशेष पूजा अर्चना की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री राणीसती दादी जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान तमाम श्रद्धालु श्री राणीसती दादी जी के भक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आए। श्री राणीसती दादी जी के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि श्री राणीसती दादी जी के मंदिर में बुधवार से मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का शुभारंभ हुआ था। सर्वप्रथम श्री राणीसती दादी जी के दरबार को आकर्षक तरीके से सजाया गया। फूलों व फलों से उनका अद्भुत सृंगार किया गया और छप्पन भोग लगाया गया। महिलाओं ने श्री राणीसती दादी जी की विशेष आरती की और चुनड़ी उत्सव सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा। साथ ही मंगला आरती की गई। इतना ही नहीं भजन संध्या का आयोजन हुआ। जहाँ गायिका दुर्गा पांडेय व सुषमा जोशी ने एक से बढ़कर एक मधुर भजन प्रस्तुत किए। भजनों की धुन पर श्रद्धालु झूम उठे।