रानीगंज के श्री श्याम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में भारी उत्साह

राजस्थान, झारखंड व हरियाणा समेत कई राज्यों से आएंगे भक्त, राजस्थान से मंगाए गए वोलेंटियर्स
रानीगंज :- रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित भव्य श्री श्याम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी भी व्यापक स्तर पर की जा रही है। दरअसल श्री श्याम मंदिर का निर्माण इतने भव्य तरीके से हुआ है तो उसकी प्राण प्रतिष्ठा भी देखने लायक होगी। श्री श्याम बाल मंडल के सदस्य का दावा है कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में कितनी संख्या में भक्तों का समागम होगा इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। क्योंकि सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि झारखंड, राजस्थान व हरियाणा समेत कई राज्यों से भक्तों के श्री श्याम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने की संभावना हैं।
इस बीच रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक और आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के चेयरमैन तापस बनर्जी ने नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर का दौरा किया। मंदिर पहुंचने पर श्री श्याम बालल मंडल के सदस्यों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। श्री श्याम बाल मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी पवन केजरीवाल, विष्णु सराफ व विमल सराफ समेत अन्य सदस्यों ने विधायक को सम्मानित किया। विधायक तापस बनर्जी भी मंदिर की बनावट एवं भव्यता देखकर थोड़ी देर के लिए आश्चर्यचकित रह गए। क्योंकि राजस्थान से विशेष तौर पर मांगे गए कारीगरों ने मंदिर की बनावट में जिस तरह की हस्तशिल्प कारीगरी का बेजोड़ नमूना पेश किया है उससे किसी की भी नजरे ठहर जाना लाजमी है।
श्री श्याम बाल मंडल वरिष्ठ सदस्य पवन केजरीवाल ने बताया कि आगामी 18 फरवरी से इस मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू होगा। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 22 फरवरी तक चलेगा। इस अवधि में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए हैं। 18 फरवरी को कलश शोभायात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत होगी। साथ ही श्री सालासर धाम के कथा वाचकों द्वारा श्री हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। जबकि 19 फरवरी को श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ और 20 फरवरी को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ होगा। 21 फरवरी को मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाले विग्रहों का नगर परिक्रमण किया जाएगा। साथ ही मंदिर में विराजमान श्री श्याम बाबा के पट खुलेंगे। जबकि 22 फरवरी को भजन का आयोजन किया गया है।
श्री श्याम बल मंडल के वरिष्ठ सदस्य विष्णु सराफ और विमल सराफ ने बताया कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में कितनी संख्या में भक्तों का समागम होगा इसका सटीक आंकड़ा बता पाना मुश्किल है। लेकिन मंदिर में भक्तों की भीड़ के मामले में नया रिकॉर्ड कायम होना स्वाभाविक है। सभी भक्त मंदिर में श्री श्याम बाबा के दर्शन कर सके इसके लिए तमाम व्यवस्था की जा रही है। मंदिर के बाहर बैरिकेट्स लगाए जाएंगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील की गई है। साथ ही राजस्थान से 60 से ज्यादा वॉलिंटियर्स और गार्ड मंगाए गए हैं। वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल राजबाड़ी मैदान को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। जबकि शिशु बागान मैदान मैं भी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के प्रयास किया जा रहे हैं। दूसरे राज्यों से आने वाले भक्तों के ठहरने के लिए कई धर्मशाला बुक की गई है। उन्होंने कहा कि श्री श्याम बाबा की आशीर्वाद और कृपा से ऐसा भव्य एवं दिव्य मंदिर बन पाया है।