Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

रानीगंज के श्री श्याम मंदिर में पूजा कर पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने लिया आशीर्वाद

रानीगंज :- आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी बुधवार को रानीगंज के प्रसिद्ध श्री श्याम मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचने पर एक तरफ जहां भाजपा के मंडल महासचिव रवि केशरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं दूसरी तरफ श्री श्याम मंदिर कमेटी के तरफ से पवन केजरीवाल, विष्णु सराफ व विनोद सराफ समेत अन्य सदस्यों ने जितेंद्र तिवारी को सम्मानित किया गया। भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने मंदिर में पूजा अर्चना की एवं श्री श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता व संजय यादव भी उपस्थित थे।

श्री श्याम बाबा का दर्शन करने के पश्चात भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि रानीगंज के श्री श्याम मंदिर में देश-विदेश से भक्त पहुंच रहे हैं। आसनसोल का नागरिक होने के नाते उन्होंने भी मंदिर में आकर श्री श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया है। उन्होंने कहा कि श्री श्याम मंदिर में आकर काफी सुखद अनुभूति हुई और यहां के विहंगम दृश्य को देखकर अभिभूत हूँ। मंदिर में शानदार कारीगरी प्रस्तुत की गई हैं। जो भी भक्त मंदिर में आ रहे हैं वे यहां की सुंदरता को निहारते रहते हैं और मंदिर में इतनी शांति व सुकून मिलता है कि काफी वक्त बिताने हैं।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X