Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

रानीगंज के श्री श्री सीताराम जी मंदिर में शुरू हुआ 5 दिवसीय झूलन उत्सव

रानीगंज :- रानीगंज शहर के सीआर रोड स्थित प्रसिद्ध श्री श्री सीताराम जी मंदिर में भव्य झूलन उत्सव का आयोजन किया गया है। रविवार से 5 दिवसीय झूलन उत्सव का शुभारंभ हुआ। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं एडीडीए के अध्यक्ष तापस बनर्जी ने द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से झूलन उत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर रानीगंज ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी चित्ततोस मंडल, इस अवसर पर श्री श्री सीताराम जी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विमल बाजोरिया, सचिव प्रदीप सराया, विकास सतनालिका, पवन बगड़िया, अभिषेक बगड़िया, ललित झुनझुनवाला, रमेश मारोदिया, विजय छाछरिया, प्रभात अग्रवाल, प्रदीप बाजोरिया समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

झूलन उत्सव शुरू होते ही इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोग झूलन उत्सव देखने के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर में लगा झूलन उत्सव इस बार खास तौर पर आकर्षण का केंद्र बना है। साथ ही झूलन उत्सव में साज-सज्जा इतनी बेहतरीन है कि हर किसी की नजर ठहर जा रही है। रंग बिरंगी रोशनी के साथ एक से बढ़कर एक कलाकृतियां प्रस्तुत कर रही है जो हर किसी का ध्यान खींच रही है। अलग-अलग थीम पर आधारित कलाकृतियां हर किसी को मन मोह ले रही हैं। श्री श्री सीताराम जी के दरबार का भी अलौकिक श्रृंगार किया गया है और पूरे मंदिर परिसर की सजावट देखने लायक हैं। इस बार के झूलन उत्सव की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां प्रसिद्ध श्री केदारनाथ मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

विधायक तपास बनर्जी ने कहा कि देश में झूलन मेले का प्रचलन काफी पुराना है और श्री श्री सीताराम जी मंदिर के झूलन उत्सव में आकर उन्हें काफी अच्छा लगा। यहां श्री केदारनाथ मंदिर की झलक प्रस्तुत की गई है जिसे देखकर भक्तों को लगेगा कि श्री केदारनाथ धाम के साक्षात दर्शन कर रहे हैं।

श्री श्री सीताराम जी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विमल बाजोरिया ने बताया कि रविवार से झूलन उत्सव का शुभारंभ हुआ है और 31 अगस्त तक झूलन उत्सव चलेगा। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे एक बार अवश्य मंदिर परिसर में पधारे और यहां आकर देखे कि झूलन उत्सव में क्या-क्या नई चीजें दर्शाई गई हैं।

Leave a Response