रानीगंज के श्री श्री सीताराम जी भवन स्टेट की नई कार्यकारिणी समिति गठित, जुगल किशोर गुप्ता बने अध्यक्ष

रानीगंज :- रानीगंज में मारवाड़ी समाज की प्रतिष्टित संस्थाओं में गिने जाने वाले श्री श्री सीतारामजी भवन स्टेट की वर्ष 2024-27 की नई कार्यकारिणी समिति का गठन कर लिया गया हैं। सर्वसम्मति से जुगल किशोर गुप्ता को श्री श्री सीताराम जी भवन स्टेट का नया अध्यक्ष, राजेश खेड़िया को उपाध्यक्ष, संजय डालमिया को सचिव, अमित सराफ को संयुक्त सचिव और विशाल चौधरी को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
जानकारी के अनुसार, श्री श्री सीताराम जी भवन स्टेट की नई कार्यकारिणी समिति का चुनाव टल गया था। इस चुनाव में 18 उम्मीदवार खड़े थे। इनमें से 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। ऐसी स्थिति में चुनाव की नौबत नहीं आई। बाकी बचे 15 सदस्यों को लेकर नई कार्यकारिणी समिति का गठन हुआ। इनमें पिछली कमेटी के 2 सदस्यों को भी शामिल किया गया है। इस तरह से देखा जाए तो 17 सदस्यों को नई कार्यकारिणी समिति में जगह मिली है। अब औपचारिक रूप से नई कार्यकारी समिति ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।
श्री श्री सीताराम जी भवन स्टेट की नई कार्यकारिणी समिति का अध्यक्ष चुने जाने पर जुगल किशोर गुप्ता ने कहा कि नई कमेटी का कार्यकाल 3 वर्षों का होता है और इस संस्था से लगभग 1 हजार से ज्यादा सदस्य जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी सौंप गई है उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और कुशलता से निर्वहन करने का प्रयास करेंगे। श्री श्री सीताराम जी भवन स्टेट में जो भी अधूरे कार्य हैं उन्हें पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे और सभी के सहयोग व परामर्श से संस्था को सफलता की नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश होगी।