रानीगंज के सब्जी मार्केट में भीषण अग्निकांड, 50 से ज्यादा दुकानें जलकर राख
बोरो चेयरमैन ने लिया घटना का जायजा, दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान
रानीगंज :- रानीगंज रेलवे स्टेशन के पास स्थित चीनकोठी सर्कस मैदान के सब्जी मार्केट में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 50 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गई। कई दुकानों में सब्जियों का स्टॉक रखा हुआ था जो आज की भेंट चढ़ गया। इस अग्निकांड को लेकर पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। रानीगंज से दमकल के तीन इंजन पहले घटनास्थल पर पहुंचे। आग इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि एक के बाद एक कई दुकाने उसकी चपेट में आ गई। सब्जी मार्केट की अधिकांश दुकानें एक दूसरे से सटी हुई है। यही वजह है कि आग तेजी से एक से दूसरे दुकान में फैलती चली गई। कड़ी धूप एवं तेज हवाएं चलने की वजह से भी दुकानों में लगी आग धधकने लगी। इस वजह से दमकल कर्मियों को भी आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को नियंत्रित किया। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि शुरुआती तौर पर पीछे के तरफ से शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है।
वहीं दूसरी तरफ इस अग्निकांड में सब्जी मार्केट के दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है। दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकानों में काफी मात्रा में सब्जियों का स्टॉक रखा हुआ था। रविवार दोपहर अधिकांश सब्जी विक्रेता दुकान बंद कर खाना खाने चले गए थे। जैसे ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि एक के बाद एक कई दुकानें धूं-धूं कर जल रही थी। दुकानों से आग की ऊंची लपटें उठ रही थी। सब्जी विक्रेता मुन्ना सामने बताया कि रविवार दोपहर 2 बजे वह दुकान बंद करके खाना खाने गया था। उसी समय फोन पर सूचना मिली की दुकान में आग लग गई है। जैसे ही वह मार्केट में पहुंचा तो देखा की पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी। उसकी दुकान में रखी लगभग 5 हजार रुपए से ज्यादा मूल्य की सब्जियां भी जलकर राख हो गई। निरंजन सामने बताया कि उसके भाई की अदरख व लहसुन की दुकान है। इस अग्निकांड में उन्हें काफी नुकसान हुआ है। दुकान में रखा अदरक लहसुन का पूरा स्टॉक जलकर राख हो गया। बाद में घटना की सूचना पाकर आसनसोल नगर निगम के दो नंबर बोरो के चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा सब्जी मार्केट पहुंचे। जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया। साथ ही पीड़ित दुकानदारों से बातचीत की।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरोनावायरस महामारी के समय रानीगंज म्युनिसिपल मार्केट अर्थात हटिया से सब्जी मार्केट को चीनकोठी सर्कस मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया था तब से सब्जी मार्केट यहीं पर लगता है। यहां लगभग 150 से ज्यादा दुकानें हैं। इस बीच वर्ष 2022 के जून महीने में रेलवे के तरफ से सब्जी मार्केट को खाली करने के लिए दुकानदारों को नोटिस दिया गया था। हालांकि दुकानदारों और राजनीतिक दलों के विरोध की वजह से उस वक्त जमीन खाली नहीं कराया जा सका था।