रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में विधायक ने नए भवन एवं मंच का उद्घाटन किया

रानीगंज :- रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में नए भवन एवं मंच का निर्माण किया गया है। मंगलवार को रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने कॉलेज के नए निर्मित भवन एवं मंच का उद्घाटन किया। इस मौके पर रानीगंज ब्लॉक के बीडीओ अभीक बनर्जी व गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल छवि दे समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि विधायक विकास निधि से गर्ल्स कॉलेज में नए भवन एवं मंच के निर्माण के लिए राशि आवंटित की गई थी। लगभग 10 लाख रुपए खर्च कर इसका निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार कॉलेजों के आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं जिससे कि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। गर्ल्स कॉलेज में नए भवन एवं मंच का निर्माण होने से कोई भी कार्यक्रम करने में सुविधा होगी। उन्होंने गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल को आश्वासन दिया कि कॉलेज के विकास में आगे भी वे हर संभव सहयोग करेंगे।