Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन

रानीगंज :- रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में आयोजित नवांगतुक छात्राओं के स्वागत समारोह और वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हो गया। मंगलवार से कॉलेज के स्टूडेंट्स यूनियन के तरफ से दो दिवसीय कार्यक्रम ‘क्रिष्टि’ का शुभारंभ हुआ था। जबकि बुधवार को आखिरी दिन नाटक का मंचन किया गया। कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों ने नाटक प्रस्तुत किया। वहीं दूसरी तरफ कॉलेज की छात्राओं के तरफ से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही कॉलेज के अलग-अलग विभागों के तरफ से स्टॉल लगाए गए थे। जहां छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए गए।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी को कॉलेज प्रबंधन ने सम्मानित किया। विधायक ने बारी-बारी से सभी स्टॉल में जाकर छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल का अवलोकन किया। साथ ही छात्राओं की प्रतिमा की सराहना की। विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि वे रानीगंज गर्ल्स कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष भी हैं और इस नाते उनकी हमेशा से कोशिश रहती हैं कि कॉलेज को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएं। गर्ल्स स्कूल के आधारभूत ढांचे को विकसित करने के साथ छात्राओं के लिए नए पाठ्यक्रम चालू करने तथा अकादमिक सुविधाओं का विस्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। छात्राओं ने जिस प्रकार की प्रदर्शनी लगाई है उसे देखकर कहा जा सकता है कि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

Leave a Response