Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

भारतीय त्यौहार

रानीगंज गौशाला में गोपाष्टमी और गौ पूजन महोत्सव मनाया गया, भव्य शोभायात्रा निकली 

 

रानीगंज :- कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी की शाखा रानीगंज गौशाला के तरफ से गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम गौशाला में गौ पूजन एवं गौ परिक्रमा की गई। इसके बाद गौशाला से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रही और दुर्गापुर इस्कॉन मंदिर के भक्त भी इसमें शामिल हुए। संगीतमय शोभायात्रा जिन इलाकों से होकर भी गुजरी उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। गायों को आकर्षक रूप से सजाया गया था। विभिन्न संस्थाओं ने भगवान श्री कृष्ण समेत अन्य देवी देवताओं की झांकियां प्रस्तुत की थी। सुसज्जित वाहनों पर विराजमान झांकियों के साथ नगर परिक्रमा की गई। इस्कॉन मंदिर के भक्त हरि कीर्तन कर रहे थे जिससे पूरा माहौल भक्तिमय नजर आया। एनएसबी रोड समेत शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करने के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में श्री श्याम बाल मंडल, श्री राणी सती सत्संग समिति, श्री शक्ति धाम चैरिटेबल ट्रस्ट और मारवाड़ी युवा मंच की रानीगंज शाखा के सदस्यों की भी भागीदारी रही।

 

इसके पश्चात मंगलवार की शाम को गौशाला परिसर में गोपाष्टमी मेला का शुभारंभ हुआ। नथमल केडिया, सज्जन झुनझुनवाला, ओम प्रकाश केडिया, जुगल किशोर गुप्ता समेत समाज के अति विशिष्ट लोगों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर गोपाष्टमी मेला का विधिवत उद्घाटन किया। गोपाष्टमी मेले को लेकर समूचे गौशाला परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। गौशाला की साज-सज्जा देखने लायक थी। गोपाष्टमी मेले में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। जहां गौ भक्तों ने तुला दान, दीप दान और कलश दान किया। भक्त गायों को गुड़ रोटी खिलाकर गौ सेवा करते नजर आए। इसके साथ ही इस्कॉन मंदिर के सानिध्य में संगीतमय गौ कथा प्रस्तुत की गई। रानीगंज गौशाला के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कालोटिया ने बताया कि रानीगंज गौशाला में प्रत्येक वर्ष गोपाष्टमी और गौ पूजन महोत्सव धूमधाम से मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि गौ माता की सेवा करने से सभी तीर्थ के पुण्य का लाभ मिलता है। गोपाष्टमी गौ पूजन का विशेष पर्व है।

 

इस मौके पर रानीगंज गौशाला के अध्यक्ष ललित खेतान, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कलोटिया, कोषाध्यक्ष श्रवण कनोडिया, मेला कमेटी के संयोजक रितेश खेतान, सुमित क्याल, विकास सतनालीका समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Response