Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के लेडीज विंग और मारवाड़ी महिला सम्मेलन तरफ से रक्तदान शिविर आयोजित

रानीगंज :- भीषण गर्मी एवं लू के प्रकोप की वजह से आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त संकट देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। इसलिए राजनीतिक दल अथवा उनके शाखा संगठन भी रक्तदान शिविर आयोजित नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स रक्तदान शिविर के लिए आगे आया। बृहस्पतिवार को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के लेडीज विंग और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रानीगंज शाखा के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर लगाया गया। दुर्गापुर से पधारी पूजा भट्टड़ और बिंदु भगत ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी और आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी भी मौजूद थे। विधायक तापस बनर्जी ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही उन्होंने रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के लेडीज विंग एवं मारवाड़ी महिला सम्मेलन के इस पहल की सराहना की। रक्तदान को लेकर चेंबर के सदस्यों में काफी उत्साह देखने को मिला। शिविर में लगभग 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स सिर्फ व्यवसायियों का ही नहीं बल्कि आम लोगों का भी संगठन है। इसलिए चैंबर ने हमेशा ही व्यवसाईयों के हित के साथ-साथ सेवा कार्यों को भी प्राथमिकता दी है और अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां का निर्वहन करता आया है। इससे पहले ही चेंबर के तरफ से रक्तदान शिविर लगाने के साथ ही जनहित से जुड़े कई कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने सदस्यों एवं तमाम लोगों का आभार प्रकट करना चाहते हैं जिन्होंने शिविर में आकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। इससे भविष्य में दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। रोहित खेतान ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान करना महादान माना गया है। क्योंकि जब आप रक्त का दान करते हैं तो सिर्फ अपना रक्त नहीं देते बल्कि एक या एक से अधिक लोगों को जीवनदान भी देते हैं।

इस अवसर पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अरूमय कुंडू, चेयरमैन अरुण भरतिया, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया, लेडीज विंग की चेयरपर्सन रूबी गढ़वाला, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष अंजू सतनालीका, शालु जैन व रक्तदान आंदोलन से जुड़े प्रवीर धर भी उपस्थित थे।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X