रानीगंज थाना और ट्रैफिक गार्ड के तरफ से निकल गई ट्रैफिक जागरूकता रैली

रानीगंज :- रानीगंज थाना और ट्रैफिक गार्ड के तरफ से मंगलवार को सेफ ड्राइव-सेव लाइफ मुहिम के तहत ट्रैफिक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में तारबांग्ला यूथ आर्गेनाइजेशन की भी भागीदारी रही। रैली रोबिन सेन स्टेडियम से शुरू हुई और शिशु बागान से एनएसबी रोड होते हुए तारबांग्ला के पास पहुंची। जहां ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल-2 श्रीमंत बनर्जी, रानीगंज थाना के आईसी सुदीप दासगुप्ता, ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोष मंडल, आमरासोता पुलिस फाड़ी के प्रभारी मानव घोष समेत काफी संख्या में पुलिस और सीपीवीएफ कर्मी शामिल हुए। सीपीपीएफ कमी और यूथ आर्गेनाइजेशन के सदस्य हाथों में शक्तियां लिए हुए थे जिनमें ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई थी आम लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई। लोगों को बताया गया कि बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें। ट्रिपल राइडिंग और शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।
ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोष मंडल ने कहा कि सेफ ड्राइव-सेव लाइफ का उद्देश्य लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता लाना है जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। सड़क पर हर दिन कई घटनाएं होती है, जिसके कारण कुछ लोगों की मौत और कुछ घायल हो जाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन न करना जिसके कारण उनके साथ आस -पास के लोगों को घटना का शिकार होना पड़ता है। इसके लिए ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि लापरवाह ड्राइविंग के परिणामों के बारे में जनता को बताया जाता हैं। इतना ही नहीं ये बात तो हर किसी तक पहुचे इसलिए इसे स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और कार्यस्थलों में कार्यशालाएं में आयोजित करने से लेकर सुरक्षित ड्राइविंग की आदतों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है।।