रानीगंज थाना के तरफ से आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में दिखा भारी उत्साह

रानीगंज :- रानीगंज थाना नागरिक कमेटी के तरफ से कालीपूजा के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल पाड़ा स्थित रानीगंज हाई स्कूल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में लगभग 800 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया और उनके लिए उम्र के हिसाब से अलग-अलग ग्रुप बनाए गए थे।
रानीगंज थाना के आईसी सुदीप दासगुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष काली पूजा के अवसर पर चित्रांकन समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। हमें यह देखकर काफी खुशी हुई की इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रांकन प्रतियोगिता विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा एवं रचनात्मक को सामने लाने का माध्यम है। अलग-अलग ग्रुप में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार भी रानीगंज थाना में धूमधाम से काली पूजा का आयोजन किया गया है और इसे लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। वही आसनसोल नगर निगम के दो नंबर बोरो के चेयरमैन मोज्ज्मिल हुसैन शहजादा ने भी विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया और कहा की रानीगंज थाना के तरफ से आयोजित होने वाली चित्रांकन प्रतियोगिता का विद्यार्थियों को वर्षभर इंतजार रहता है। जहां वे अपनी प्रतिभा दिखाते हैं।