रानीगंज थाना के तरफ से मोहर्रम को लेकर शांति बैठक की गई
रानीगंज :- रानीगंज थाना के तरफ से मुहर्रम को लेकर पब्लिक लाइब्रेरी में शांति बैठक की गई। इस बैठक में पुलिस अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि एवं मुहर्रम कमेटियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों ने मुहर्रम को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की। बैठक के दौरान मोहर्रम कमेटियों के प्रतिनिधियों ने भी बारी-बारी से अपनी बात रखी। इस मौके पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल-3 श्रीमंत बनर्जी, रानीगंज थाना के आईसी सुदीप दासगुप्ता, आसनसोल नगर निगम के एमआईसी (स्वास्थ्य) दिव्येंदु भगत, बोरों चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।
एसीपी श्रीमंत बनर्जी ने कहा कि मोहर्रम को लेकर जो भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, सभी मोहर्रम अखाड़ा कमेटियों को उसका पालन करना होगा। जिन इलाकों से होकर मोहर्रम के ताजिया जुलूस गुजरेंगे वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।
रानीगंज थाना के आइसी सुदीप दासगुप्ता ने मुहर्रम कमेटियों से कहा कि जहां कहीं से भी ताजिया निकलेगा उसे लेकर 2 दिन के भीतर रूट मैप थाने में जमा करना होगा। जिससे कि पुलिस समय रहते रूट मैप के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगी। उन्होंने कहा कि रानीगंज में पिछले कुछ समय में जितने भी पर्व एवं त्योहार हुए हैं वे सभी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं और वे आशा करते हैं कि मुहर्रम भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा। इसके लिए उन्होंने सभी लोगों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।