रानीगंज थाना के तरफ से स्वर्ण व्यवसायियों के साथ की गई बैठक
रानीगंज :- आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्ननरेट के रानीगंज थाना के तरफ से रानीगंज ज्वेलरी एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिससे वे सुरक्षित तरीके से अपना व्यवसाय कर सकें। खासतौर पर सभी गहनों की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया गया। इस बैठक में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्ननरेट के एसीपी सेंट्रल-2 श्रीमंत बनर्जी, रानीगंज थाना के आईसी सुदीप दासगुप्ता, आमरासोता पुलिस फाड़ी के प्रभारी मानव घोष, ज्वेलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष बलराम राय, सचिव अरूप दे, प्रदीप व देवाशीष नंदी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
रानीगंज थाना के आईसी सुदीप दासगुप्ता ने स्वर्ण व्यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि वे पुलिस प्रशासन के तरफ से सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिए गए दिशा निर्देश का पालन करें। जिससे कि वह सुरक्षित ढंग से अपना व्यवसाय कर सकेंगे कोई अप्रिय घटना ना घटे। इसके लिए प्रत्येक गहनों की दुकान में सीसीटीवी लगाना आवश्यक है और सतर्क रहने की जरूरत है।
इसके साथ ही उन्होंने स्वर्ण व्यवसाईयों को प्रस्ताव दिया कि अगर संभव हो सके तो वे खरीदारी करने के लिए आने वाले ग्राहकों से आईडी प्रूफ लेकर आने के लिए कहे। छोटे स्वर्ग व्यवसायियों के लिए भले ही ये संभव न हो लेकिन जो बड़े प्रतिष्ठान हैं वे ग्राहकों से आईडी प्रूफ लाने के लिए कह सकते हैं। अगर कोई आईडी प्रूफ दिखाता है तो ठीक है और अगर नहीं भी दिखाता है कोई बात नहीं। हमें यह भी देखना होगा कि किसी के व्यवसाय में नुकसान न हो। लोगों में अगर यह धरणा बन जाए कि गहनों की दुकानों में खरीदारी के लिए आईडी प्रूफ की जरूरत है तो यह अच्छा संकेत होगा।