Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

रानीगंज थाना में श्री श्याम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और पीर बाबा के उर्स मेला को लेकर समन्वय बैठक 

रानीगंज :- रानीगंज थाना में मंगलवार को श्री श्याम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और रोनाई मजार शरीफ के पीर बाबा उर्स मेला को लेकर समन्वय बैठक की गई। इस बैठक में श्री श्याम मंदिर और उर्स मेला कमेटी के सदस्यों को बैठक में आमंत्रित किया गया था। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें इतने बड़े आयोजन को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। इस बैठक में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्ननरेट के एसीपी विमल मिर्धा, रानीगंज थाना के आईसी सुशिम गांगुली, 2 नंबर बोरो चेयरमैन मोजम्मिल हुसैन शहजादा, बोरो के असिस्टेंट इंजीनियर कौशिक सेनगुप्ता, ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोष मंडल, पार्षद रूपेश यादव समेत श्री श्याम बाल मंडल, रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स व उर्स मेला कमेटी के प्रतिनिधियों समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे। यहां बता देना जरूरी है कि गत रविवार को रानीगंज थाना में यह बैठक बुलाई गई थी। लेकिन उस दिन यह बैठक स्थगित करनी पड़ी थी।

जानकारी के अनुसार, रानीगंज में श्री श्याम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 18 से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाला है। सर्वप्रथम 18 फरवरी को कलश शोभायात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत होगी। साथ ही श्री सालासर धाम के कथा वाचकों द्वारा श्री हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। जबकि 19 फरवरी को श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ और 20 फरवरी को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ होगा। 21 फरवरी को मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाले विग्रहों का नगर परिक्रमण किया जाएगा। साथ ही मंदिर में विराजमान श्री श्याम बाबा के पट खुलेंगे। जबकि 22 फरवरी को भजन का आयोजन किया गया है।

जबकि रानीगंज के रोनाई मजार शरीफ में पीर बाबा का उर्स मेला 19 फरवरी से शुरू हो रहा है जो 29 फरवरी तक चलेगा। पीर बाबा के उर्स मेला में सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों और यहां तक की विदेश से भी लोग आते हैं। इन दोनों आयोजनों में हजारों की भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

एसीपी विमल मिर्धा ने कहा कि पुलिस के तरफ से आश्वस्त करना चाहते हैं कि अब तक जिस प्रकार से सभी पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं इस बार भी श्री श्याम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और उर्स मेला शांतिपूर्ण संपन्न होगा।

रानीगंज थाना के आईसी सुशिम गांगुली ने कहा कि वॉलिंटियर्स को सही ढंग से अपने दायित्व का पालन करना होगा और किसी भी वॉलिंटियर्स को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी। अक्सर देखा जाता है कि वॉलिंटियर्स द्वारा दादागिरी किए जाने की शिकायत मिलती है। अगर वॉलिंटियर्स के पास कोई ऐसा मामला आता है तो उन्हें पुलिस असिस्टेंट बूथ अथवा पुलिस अधिकारियों के पास जाकर उसकी जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि जहां-तहां पार्किंग स्थल नहीं बनाए जा सकेंगे। पार्किंग स्थल बनाने के लिए मेला कमेटी और ट्रैफिक पुलिस की अनुमति लेनी होगी।

 

ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोष मंडल ने कहा कि आगामी 21 फरवरी को श्री श्याम मंदिर के तरफ से नगर परिक्रमा निकल जाएगी इसे देखते हुए शहर के भीतर 21 और 22 फरवरी को लोडिंग व अनलोडिंग का काम बंद रखना का अनुरोध किया गया है। इससे लोगों को सुविधा होगी।

 

रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि आगामी 15 दिनों तक यह दोनों बड़े अनुष्ठान रानीगंज में आयोजित होने हैं और इसे आपस में मिलजुल कर अच्छी तरह से इसे मनाया जाएगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी नागरिक को यहां तक की बाहर से जो लोग रानीगंज में आते हैं उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो। वही श्री श्याम मंदिर कमेटी के तरफ से जुगल किशोर गुप्ता ने भी विस्तार से बताया कि किस प्रकार से नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 18 से 22 फरवरी तक चलेगा। किस दिन क्या-क्या कार्यक्रम होने हैं इसके बारे में भी उन्होंने जानकारी दी।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X