रानीगंज पब्लिक लाइब्रेरी में एनयूएलएल को लेकर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ बैठक

रानीगंज :- रानीगंज पब्लिक लाइब्रेरी में शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम के तरफ से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से महिलाओं को नेशनल अर्बन लाइव मिशन (एनयूएलएम) के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के एमआईसी (स्वास्थ्य) दिव्येंदु भगत, एमआईसी इंद्रानी मिश्रा, दो नंबरों के चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा, असिस्टेंट इंजीनियर कौशिक सेनगुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
एमआईसी दिव्येंदु भगत ने कहा कि एनयूएलएम महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसके तहत शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। जिससे कि वह अपने पैरों पर खड़े हो सके। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में इस कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि ऐसे जरूरतमंद लोगों को कुछ ऐसे साधन उपलब्ध कराए जाएं जिससे कि वह आय सके एवं आत्मनिर्भर बनें। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार महिलाओं को लक्ष्मी भंडार योजना के तहत प्रत्येक महीने आर्थिक अनुदान दे रही है। इसका एकमात्र उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।