रानीगंज बॉयज हाई स्कूल के 9 वीं के कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई, आंखों में झोंकी मिर्च पाउडर, 3 सहपाठी गिरफ्तार

रानीगंज :- स्कूल की क्लास छोड़कर बाहर जाने की बात क्लास टीचर को बताने पर कुछ सहपाठियों ने एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही छात्र की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया। स्कूल की छुट्टी के बाद छात्र को सड़क किनारे अकेला पाकर उसके सहपाठियों ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और उसके परिजनों ने इस घटना की शिकायत रानीगंज थाना दर्ज करायी गयी। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अभियुक्त तीनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें बुधवार को आसनसोल के जुबेनाइल (किशोर) न्यायालय भेज दिया गया। वहीं दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधन ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है और इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन अपने स्तर से इस मामले में उपयुक्त कार्यवाई करेगा।
घटना के संबंध में पता चला है कि रानीगंज बॉयज हाई स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र पर उसके सहपाठियों को शक था कि उसने स्कूल की क्लास छोड़कर बाहर जाने की बात क्लास टीचर को बता दी थी। यह बात छात्र के सहपाठियों को इस कदर नागवार गुजरी की उन्होंने उसे सबक सिखाने की ठान ली। स्कूल की छुट्टी होने पर 9 वीं के छात्र को उसके सहपाठी चेहरे पर नकाब डालकर उसकी पिटाई करने लगे। आरोप है कि उस छात्र को कई छात्र लंबे समय तक नियमित रूप से प्रताड़ित करते रहे। इस घटना के बाद छात्र ने स्कूल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तो स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद कुछ लोगों से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि एक दिन उनमें से तीन छात्र स्कूल की क्लास के दौरान बाहर चले गए और जब उन्होंने क्लास टीचर को इस बारे में बताया तो क्लास टीचर ने उन्हें डांट दिया। इसके बाद उन्होंने उस छात्र के साथ गलत हरकत की, बाद में जब छात्र स्कूल की छुट्टी के बाद बाहर गया तो तीनों छात्रों ने अपना चेहरा ढक लिया और उसे घेर लिया और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उसकी पिटाई की। इस घटना की जानकारी जब छात्र के परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस प्रशासन से संपर्क किया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और घटना में शामिल तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी छात्र ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, लेकिन यह दावा करते हुए पलटवार किया कि उसे धमकी दी गई थी और छात्र को पीटने के लिए कहा गया था। हालांकि पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि इस घटना में कोई और भी शामिल है या नहीं। पुलिस ने यह पता लगाने के लिए स्कूल परिसर के आसपास निगरानी भी शुरू कर दी हैं।