रानीगंज में अंतिम दिन के चुनाव प्रचार में पहुंचे सांसद एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा
रानीगंज :- आगामी 8 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार को थम गया। आखिरी दिन के प्रचार में तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस के पंचायत प्रत्याशियों के समर्थन में कई जगहों पर चुनावी सभा की। रानीगंज ब्लॉक के तिराट ग्राम पंचायत अंतर्गत नीमचा कोलियरी के मुर्गाथल इलाके में भी चुनावी सभा आयोजित की गई।
जहां मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे सांसद एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन इतनी बड़ी तादाद में पुरुष महिलाएं एवं युवा इस चुनावी सभा में पहुंचे हैं। उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह की एकजुटता तृणमूल समर्थकों ने दिखाई है पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है। पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीता कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाथ और मजबूत करें। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, पंचायत समिति प्रत्याशी विनोद नोनिया समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।