रानीगंज में आयोजित SMBS T-10 क्रिकेट टूर्नामेंट की चेम्पियन बनी श्री गोपाल सुपर इलेवन

रानीगंज :- रानीगंज के श्री महावीर व्यायाम समिति के तरफ से आयोजित 7 वें एसएमबीएस टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 में श्री गोपाल सुपर इलेवन की टीम चेम्पियन बनी है। गुरुवार की रात टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में श्री गोपाल सुपर इलेवन व श्री कृष्णा वारियर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री कृष्णा वारियर्स की टीम ने 139 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री गोपाल सुपर इलेवन के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 9.2 ओवर में 142 रन बनाकर टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीत लिया। इसके बाद रंगारंग प्रेजेंटेशन सेरेमनी आयोजित की गई। जहां चेम्पियन टीम श्री गोपाल सुपर इलेवन के कप्तान सिद्धार्थ सारदा को ट्राफी सौपी गई। जहां टीम के खिलाड़ियों ने ट्राफी के साथ जमकर खुशियां मनाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उदित डोकानिया को मिला। इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन अर्पित मुरारका, अनुज पारीक व शिव कुमार सारदा समेत अन्य कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे। एसएमबीएस टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का मीडिया पार्टनर पब्लिक टाइम्स न्यूज़ चैनल को बनाया गया था।
दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पांच टीमों ने भाग लिया था। इनमें हनुमंता चैंपियंस, श्री महावीर एकादश, श्रीजी, श्री गोपाल सुपर एकादश और श्री कृष्णा वॉरियर्स शामिल थी। श्री महावीर व्यायाम समिति के मैदान में सभी डे-नाईट मुकाबले खेले गए। क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों से लेकर समिति के सदस्यों में भारी उत्साह देखा गया।
श्री महावीर व्यायाम समिति के अध्यक्ष शरत कनोड़िया व सचिव अंकुर केडिया ने बताया कि एसएमबीएस के सातवें सीजन के सफल आयोजन में जिनका भी सहयोग मिला है उन सभी लोगों का आभार प्रकट करते हैं। साथ ही सभी खिलाड़ियों का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने डे नाइट क्रिकेट मैचों का भरपूर लुफ्त उठा या और खेल भावना का परिचय देते हुए टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अपना पूरा सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि हमलोगों के लिए यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट काफी लोकप्रिय हुआ है और खिलाड़ियों को वर्ष भर क्रिकेट टूर्नामेंट की प्रतीक्षा रहती है। उन्होंने कहा कि श्री महावीर व्यायाम समिति हमेशा से ही खेलकूद को बढ़ावा देने तथा इसके और अधिक प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता देती रही है। समिति का प्रयास रहा है कि अपने सदस्यों के लिए भी समय-समय पर विभिन्न टूर्नामेंट का आयोजन होता रहे।