Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

रानीगंज में इलेक्ट्रिक पोल में लगी आग 

रानीगंज :- रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित केनरा बैंक के सामने एक इलेक्ट्रिक पोल में अचानक आग लग गई। मंगलवार की देर रात इलेक्ट्रिक पोल से आग की लपटें उठ रही थी। स्थानीय लोगों की नजर इलेक्ट्रिक पोल पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। इलेक्ट्रिक पोल से आग की चिंगारी रोड पर गिर रही थी। जिसके कारण लोग भयभीत हो गए। बाद में रानीगंज से दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा और दमकल कर्मियों ने इलेक्ट्रिक पोल में लगी आग पर काबू पाया।

दमकल कर्मियों ने बताया कि शुरुआती तौर पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ओवरलोड की वजह से आग लगने की घटनाएं घट रही है। गिरजापाड़ा में भी आग लगने की ऐसी ही घटना घटी थी। भीषण गर्मी की वजह से लोग अपने घरों में एसी और फ्रिज चला रहे हैं। जिसकी वजह से बिजली की खपत बढ़ गई है और ओवरलोड होने से ट्रांसफार्मर एवं इलेक्ट्रिक पोल में आग लगने की घटनाएं घट रही है। इसलिए लोगों को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है।

Leave a Response