Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

रानीगंज में ईसीएल के बाँसड़ा ओपीसी में आग लगने से मचा हड़कंप
दुर्घटनापश्चिम बंगाल

रानीगंज में ईसीएल के बाँसड़ा ओपीसी में आग लगने से मचा हड़कंप

रानीगंज में ईसीएल के बाँसड़ा ओपीसी में आग लगने से मचा हड़कंप

रानीगंज :- ईसीएल के कुनूस्तोड़िया एरिया के बाँसड़ा ओपीसी में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। शनिवार की सुबह देखा गया कि ओसीपी के भू-गर्भ से आग की लपटें और धुआं निकल रहा था। समूचे इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया था और काफी दूर से ही आग की लपटें एवं धुआं नजर आ रहा था। सबसे पहले स्थानीय ग्रामवासियों की नजर ओसीपी में लगी आग पर पड़ी और ग्रामीणों ने ईसीएल अधिकारियों को सूचना दी। बाद में ईसीएल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईसीएल के बांसड़ा ओसीपी में पिछले 2 दिनों लगातार हुई बारिश के कारण फिलहाल कोयला उत्पादन रुका हुआ है। इस बीच, ओसीपी के भू-गर्भ में मौजूद कोयला भंडार में आग लग गई है और पर आशंका जताई जा रही है कि भू-गर्भ में ऑक्सीजन प्रवेश करने की वजह से कोयले के स्तर में आग लगी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि भीतर ही भीतर आग धधक रही है और इसका दायरा बढ़ सकता है। स्थानीय ग्रामवासियों ने कहा कि ईसीएल प्रबंधन को अविलंब ओसीपी में लगी आग को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाया जाना चाहिए। क्योंकि अगर भूमिगत आग का दायरा बढ़ता गया तो आसपास के इलाकों के लिए खतरा उत्पन्न हो जाएगा। वहीं ईसीएल अधिकारियों ने कहा कि ओसीपी में लगी आग पर काबू पाने के उपाय पर चर्चा की गई है। जल्द ही आग को नियंत्रित कर लिया जाएगा।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X