Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

रानीगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य शोभायात्रा 

भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया भी शोभायात्रा में हुए शामिल

भारी संख्या में पुलिस के साथ रैफ व कॉम्बैट फोर्स तैनात रही

 

रानीगंज :- रानीगंज शहर में वृहस्पतिवार को हर्षोल्लास से श्री रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई। विश्व हिंदू परिषद की रानीगंज शाखा के तत्वावधान में शोभा यात्रा सराफ भवन से शुरू हुई और सीआर रोड, बड़ाबाजार, मारवाड़ी पट्टी से स्टेशन रोड पहुंची। फिर एनएसबी रोड से शिशु बागान, दालपट्टी, थाना रोड होते हुए पुनः सराफ भवन पहुंचकर इसका समापन हुआ। शोभायात्रा में उमड़ी हजारों की भीड़ को लेकर समूचा रानीगंज शहर एक तरह से अचल हो गया। शोभायात्रा जिन-जिन रास्तों से होकर गुजरी उसे देखने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कॉम्बैट फोर्स व रैफ के जवानों की भी तैनाती की गई थी। शहर के संवेदनशील इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे। कई किलोमीटर लंबी शोभायात्रा की ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की गई।

जानकारी के अनुसार, श्री राम नवमी की शोभा यात्रा की भव्यता देखने लायक थी। गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में ढोल नगाड़ों की थाप पर तमाम लोग ही रखते हुए नजर आए। खास तौर पर युवाओं में गजब का उत्साह नजर आया। युवा जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे और जय श्रीराम के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। कोई हाथों में धार्मिक ध्वजा लिए हुए था तो कोई राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा था। इसके साथ ही शोभायात्रा में प्रस्तुत की गई झांकियां भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थी। अयोध्या में बने भव्य श्री राम मंदिर के साथ ही भगवान श्री राम एवं माता सीता, भगवान शिव, श्री हनुमान समेत अन्य देवी-देवताओं की एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत की गई थी। इस शोभायात्रा में आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया, विश्व हिंदू परिषद के पश्चिम बंगाल के मध्य प्रांत के उपाध्यक्ष मनोज सराफ समेत भाजपा के कई नेता नजर आए।

वहीं दूसरी तरफ़ रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व पार्षद रूपेश यादव भी शोभायात्रा के दौरान मौजूद रहे। जब रानीगंज में श्री रामनवमी की शोभायात्रा निकली तो ऐसा कहा जा रहा है कि भीड़ के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। लोगों में भी शोभायात्रा को देखने के लिए इस कदर उत्सुकता थी कि समूचे रानीगंज शहर की समस्त दुकानें बंद हो गई थी। शोभा यात्रा के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने से पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X