Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

रानीगंज में कुंआ खोदने के दौरान दम घुटने से मरे 2 युवकों के परिजनों से विधायक ने की मुलाकात 

रानीगंज :- रानीगंज थाना के आमरासोता पुलिस फाड़ी अंतर्गत कुनुस्तोरिया कोलियरी के 3 नंबर पिट के पास निर्माणाधीन वर्कशॉप में कुआं खोदने के दौरान दम घुटने से 2 मजदूरों की मौत हो गई थी। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक और आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के चेयरमैन तापस बनर्जी रानीगंज के रामबागान कटराबुड़ी स्थित मृतकों के घर पहुंचे। दम घुटने से मारे गए 23 वर्षीय गोपी कोड़ा और 24 वर्षीय रतन कोड़ा के परिजनों से विधायक तापस बनर्जी ने मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान विधायक के साथ 34 नंबर वार्ड के पार्षद ज्योति सिंह भी मौजूद थे।

विधायक तापस बनर्जी ने दोनों युवकों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों से बातचीत हुई हैं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा रहने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकारी नियमों के अनुसार यदि मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की कोशिश करेंगे।

बताया जाता है कि गत 25 मई को गोपी और रतन कोड़ा पुराने कुएं को और गहरा करने के लिए खुदाई कर रहे थे। दोंनो जब कुंआ में नीचे उतरकर खुदाई कर रहे थे तो ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना पाकर पहले दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे थे। लेकिन दमकल कर्मी कुएं से दोनों को बाहर निकलने में कामयाब नहीं हो सके। ऐसे में सीतारामपुर से ईसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम बुलाई गई थी। रेस्क्यू टीम द्वारा पहले कुएं के भीतर सेफ्टी लैंप भेजा गया। जिससे पता चला कि कुएं के भीतर ऑक्सीजन की कमी थी।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X