रानीगंज में गुरु गोविंद सिंह के शाहबजादों की शहादत की याद में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर
रानीगंज :- सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के शाहबजादों की शहादत के याद में रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। रविवार को रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त के तत्वावधान में यह शिविर लगाया गया। जहां आसनसोल नगर निगम के 2 नंबर बोरो के चेयरमैन मोज्ज्मिल हुसैन शहजादा व पार्षद रूपेश यादव को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तरफ से सम्मानित किया गया। शिविर में सिख समाज समेत अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर में भी बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
बोरो चेयरमैन मोज्ज्मिल हुसैन शहजाद और पार्षद रूपेश यादव ने सिख समाज के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिख समाज के लोग मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बलजीत सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 21 से 27 दिसंबर बलिदान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। यह वही सप्ताह है जब सनातन संस्कृति एवं हिंदू धर्म की रक्षा में गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों का बलिदान हुआ। गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्र में से दो युद्ध के मैदान में लड़ते लड़ते शहीद हुए। ऐसे साहिबजादे अजित सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह ने केसरिया की रक्षा में हंसते-हंसते अपना बलिदान दिया। हम यदि हिंदू है तो उसमे गुरु गोविंद सिंह जी और चार साहिबजादों का बलिदान छुपा है। हम सभी चार साहिबजादों को नमन करते हैं। इस अवसर पर सिख वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हरजीत सिंह बग्गा, सुमित सिंह, अशोक अरोड़ा व तरसेम सिंह समेत आने सदस्य उपस्थित थे।