रानीगंज में गृहवधू की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, पति समेत 4 अभियुक्त गिरफ्तार
रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के सालडांगा भगत पाड़ा में एक गृहवधू की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत को लेकर उत्तेजना फैल गई। मृतक की पहचान पिंकी विश्वकर्मा के रूप में हुई है। इस मामले को लेकर मृतका की मां कंचन शर्मा ने पति समेत ससुराल वालों के विरुद्ध वधु प्रताड़ना व हत्या का आरोप लगाते हुए रानीगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति सावन विश्वकर्मा, जीत विश्वकर्मा, निरुपमा व मौसमी विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को इन चारों अभियुक्त की पेशी आसनसोल जिला अदालत में की गई। जहां से पति सावन विश्वकर्मा की जमानत याचिका खारिज कर 4 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। जबकि बाकी 3 अभियुक्तों को जेल भेजने का निर्देश दिया गया।
घटना के बारे में बताया जाता हैं कि पिंकी का मायका कुल्टी के नियामतपुर में है। वर्ष 2016 के 20 अप्रैल को उसकी शादी
रानीगंज के सालडांगा भगत पाड़ा निवासी सावन विश्वकर्मा के साथ हुई थी। मृतका की मां कंचन शर्मा का आरोप है कि शादी के बाद से ही पिंकी को उसके पति समेत ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। गुरुवार को उन्हें सूचना मिली कि ससुराल में पिंकीं के कमरे का दरवाजा बंद था। सूचना पाकर वे यहां पहुंचे और कमरे से पिंकीं को बरामद किया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पिंकीं को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके पति समेत ससुराल वालों के विरुद्ध वधु प्रताड़ना व हत्या का मामला थाने में दर्ज कराया गया।