Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

दुर्घटना

रानीगंज में गैराज में आग लगने से कार जलकर हुई राख

 

रानीगंज :- रानीगंज ब्लॉक के जामेरी ग्राम पंचायत के चलबलपुर इलाके में एक व्यक्ति के घर के सामने बने अस्थायी गैरेज में भीषण आग लग गई और आग की चपेट में आने से एक कार जलकर राख हो गयी। इस अग्निकांड को लेकर इलाके में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मची रही। आग ने इस कदर बिकराल रूप धारण कर लिया था कि उसपर काबू पाना संभव नहीं हुआ।

स्थानीय निवासी और पेशे से ड्राइवर प्रसेनजीत मंडल ने यह कार बैंक से लोन लेकर खरीदी थी। लोन का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। कार काफी समय से घर के बाहर अस्थायी गैराज में रखी हुई थी। शुक्रवार की रात कार में आग लग गयी। देर रात उनकी नजर इस पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और स्थानीय लोगों को दी.ल। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। हालांकि स्थानीय लोगों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जब तक दमकल विभाग घटनास्थल तक पहुंच पाता तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी। घर वालों और उस कार के ड्राइवर का शुरुआती अनुमान यही है कि किसी ने नुकसान पहुंचाने की नियत से रात के अंधेरे में ऐसी घटना को अंजाम दिया है। सवाल यह उठता है कि घटना में कौन-कौन शामिल है और किस मकसद से कार में आग लगाई गई। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X