रानीगंज में जंगल में आग लगने से मची अफरातफरी

रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के चापुई ग्राम के पास जंगल में भीषण आग लग गई। इस घटना को लेकर इलाके में अफरातफरी मच गई। बताया जाता है कि जहां जंगल में आग लगी थी वहां से थोड़ी ही दूरी पर आबादी वाला इलाका है और वहां रक्षा काली मेला भी चल रहा है। ऐसे में जंगल की आग आसपास के इलाकों में फैलने का डर था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल का एक इंजन घटनास्थल पर पहुंचा। आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।
इसलिए दमकल कर्मियों को भी आग को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जंगल से उठ रही आग की लपटे काफी दूर से ही दिखाई पड़ रही थी और पूरा आसमान काले धुएं के गुबार से भर गया था। दमकल कर्मियों द्वारा जंगल में लगी आग पर काबू पाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल में आग लगने से कई पेड़ पौधे जलकर राख हो गए। हालांकि आग कैसे लगी फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल सका है।









