Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

राजनीति

रानीगंज में जगह-जगह मनाया गया सीटू का 55 वां स्थापना दिवस 

रानीगंज :- वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू का 55 वां स्थापना दिवस मनाया गया। बृहस्पतिवार को रानीगंज बस स्टैंड में सीटू नेताओं ने संगठन का झंडा फहराया। साथ ही शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया। माकपा की रानीगंज एरिया कमेटी के सचिव सुप्रियो राय, हेमंत प्रभाकर व दिव्येंदु मुखर्जी समेत अन्य कार्यकर्ता इस मौके पर उपस्थित थे। इसके अलावा रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित कोयला श्रमिक भवन, बल्लभपुर, जेके नगर, बांसड़ा और मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी सीटू का स्थापना दिवस मनाया गया।

 

सीटू के पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी के सचिव व पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर श्रमिक वर्ग की एकता एवं आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया गया है। देश के श्रमिक आंदोलन ने एकता और संघर्ष के माध्यम से श्रमिक वर्ग के सामने नौकरी की सुरक्षा, श्रम सुरक्षा और न्यूनतम मजदूरी की मजबूत मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि 30 मई 1970 को कोलकाता के मीनार मैदान हुए विशाल सम्मेलन में सीटू की स्थापना हुई थी। स्थापना से ही सीटू द्वारा श्रमिकों की समस्याओं के खिलाफ देशभर में व्यापक आंदोलन संगठित कर संघर्ष की पहचान कायम की है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष में सीटू आगे की पक्ति में हमेशा खड़ा दिखा है। उन्होंने श्रमिकों को एकजुट होकर अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए जोरदार संघर्ष की जरूरत पर जोर दिया। हम केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों द्वारा थोपी मुश्किलों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष कर जीत हासिल कर सकते है।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X