रानीगंज में जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग पर डीवाईएफआई ने किया प्रदर्शन

रानीगंज :- रानीगंज-मेदिनीपुर मार्ग पर बल्लभपुर के साहेबगंज रेल गेट के पास सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो गई हैं। बुधवार को डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने रेल गेट के पास सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण रेल गेट के पास यातायात ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर अवरोध हटाया।
डीवाईएफआई नेताओं ने कहा कि रानीगंज-मेदिनीपुर मार्ग की हालत बदहाल हो चुकी हैं। बल्लभपुर के साहेबगंज रेल गेट के पास भी सड़क अत्यंत जर्जर हैं। सड़क की स्थिति ऐसी है कि लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कब कोई वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाये कह पाना मुश्किल है। ये काफी महत्वपूर्ण सड़क हैं, जहां से बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। लेकिन सड़क की हालत देखकर लोगों सोचने पर मजबूर हैं। लेकिन स्थानीय विधायक से लेकर प्रशासन भी उदासीन बना हुआ है।
डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस सड़क पर पिछले कुछ समय में जिस तरह से ट्रैफिक का दबाव बढ़ा है। उस तरह से सड़क की मरम्मत एवं रखरखाव नहीं हो रहा है। सड़क खस्ताहाल होने के कारण आए दिन दुर्घटना होने की भी आशंका बनी रहती है। इसलिए सड़क का अविलंब मरम्मत किए जाने की जरूरत है। रानीगंज शहर के कई सड़कों की हालत जर्जर हो गई हैं। टूटी-फूटी सड़कों पर चल पाना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। बदहाल सड़कें दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही हैं।