रानीगंज में ज्वेलरी दुकान से नगदी समेत हजारों के गहने चोरी
रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के महावीर कोलियरी इलाके में एक ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना घटी है। चोर दुकान की छत तोड़कर दुकान के भीतर घुसे और नगदी समेत हजारों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए। बुधवार को घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब दुकान मालिक के पंकज वर्मन दुकान खोलने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने देखा की दुकान के भीतर सारे सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। साथ ही दुकान में रखे सोने चांदी के गहने गायब थे। कैश बॉक्स में रखी नगदी भी उठा ले गए। बाद में दुकान मालिक ने चोरी की शिकायत रानीगंज थाना में दर्ज कराई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई। चोरी की घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना के बारे में ज्वेलरी दुकान के मालिक पंकज बर्मन का कहना है कि चोर दुकान की छत तोड़कर भीतर घुसे थे। दुकान से लगभग 50 हजार रुपए से ज्यादा मूल्य के सोने चांदी के गहने और नगद 12 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। इनमें से कुछ गहने रिपेयरिंग के लिए रखे हुए थे। चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि पुलिस को रात में नियमित रूप से गश्त करना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है की चोरी की वारदात में शामिल चोरों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।