रानीगंज में ट्रैफिक जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित

रानीगंज :- सोमवार को रानीगंज शहर के पंजाबी मोड़ के पास ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया गया। रानीगंज ट्रैफिक गार्ड के ओसी चित्ततोष मंडल और पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी के आईसी रवीन्द्रनाथ दोलुई यहां विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान बाइक सवार और राहगीरों के बीच मीठा पेय वितरण किया।
स्वीट होम वेलफेयर एंड फाउंडेशन के सदस्यों व सीपीवीएफ कर्मियों ने जागरुकता बढ़ाने के लिए हैंडबिल बांटते हुए सभी बाइक सवारों को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने यातायात नियमों का पालन न करने के कारण बार-बार होने वाली विभिन्न दुर्घटनाओं के बारे में भी बताया और सभी को दुर्घटनाओं से कैसे दूर रखा जाए, यह भी बताया। इस दिन संस्था के सदस्यों ने विभिन्न वाहनों के चालकों के साथ-साथ बस चालकों और सिविक वॉलंटियर्स को मीठा और ठंडा पेय पिलाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोस मंडल ने कहा कि सड़क सुरक्षा के मुद्दे को विशेष महत्व दिया जा रहा है। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि थोड़ी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है।
इस दिन इस कार्यक्रम में संस्था के महासचिव बिरजा रमण मुखर्जी, अध्यक्ष गौतम सेनगुप्ता, सदस्य कामाक्षा चक्रवर्ती, चिरंजीव सरकार, दिब्येंदु चटर्जी भी उपस्थित थे।