रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस के पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ का आरोप
रानीगंज :- पंचायत चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद भी राजनीतिक संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटना रानीगंज ब्लॉक के बल्लभपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत वक्तानगर ग्राम में प्रकाश में आई है। जहां तृणमूल कांग्रेस के पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ किए जाने का आरोप है। इस घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना की स्थिति उत्पन्न हो गई। गुरुवार सुबह पार्टी ऑफिस के पास तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य निर्मल पाल के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। इस घटना को लेकर रानीगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात वक्तानगर आंचलिक कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। पार्टी ऑफिस में घुसकर कुर्सी, लाइट समेत अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। तृणमूल के नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य निर्मल पाल ने कहा कि पंचायत चुनाव में यहां माकपा को सिर्फ 2 सीटें मिली है और वह इलाके में अशांति फैलाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पुलिस प्रशासन को 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया है और पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ की घटना में शामिल अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की मांग की है।
वही इस विषय को लेकर माकपा की रानीगंज एरिया कमेटी के सदस्य मितन राय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के तरफ से लगाए जा रहे आरोप झूठे और मनगढ़ंत है। माकपा हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं करती है।