रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस के विजया सम्मेलन में पहुंचे मंत्री प्रदीप मजूमदार
रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस के विजया सम्मेलन में पहुंचे मंत्री प्रदीप मजूमदा
पंचायत समिति की सभापति व उप-सभापति रहे अनुपस्थित
रानीगंज :- आसनसोल दक्षिण ग्रामीण तृणमूल कांग्रेस के तरफ से विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार, विधायक एवं एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल, तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण दास, संजीत मुखर्जी, पार्षद भोला हेला समेत बड़ी संख्या में पार्टी यह कार्यकर्ता मौजूद थे। हालांकि विजया मिलन समारोह में रानीगंज पंचायत समिति की सभापति बबिता चौधरी और सह-सभापति मोहम्मद साबिर अनुपस्थित रहे।
सम्मेलन के पश्चात प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंत्री प्रदीप मजूमदार से जब सभापति एवं सह-सभापति की अनुपस्थिति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है कि सभी लोग एक ही दिन में एक साथ एक ही जगह पर नहीं आ पाते हैं। इसलिए विजया सम्मेलन में जो लोग भी आए हैं वह पार्टी नेतृत्व के तरफ से दिए गए संदेश को वहन करेंगे। पार्टी चाहती है कि सभी कार्यकर्ता आपस में मिलजुल कर कार्य करें। मंच पर भी एकजुटता प्रदर्शित करने की जरूरत है। इसके साथ ही मंत्री प्रदीप मजूमदार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल से भाजपा के जो सांसद निर्वाचित होकर गए वे अपने दायित्व का निर्वहन करने में पूरी तरह से सफल रहे हैं। भाजपा ने राज्य को वंचित करने का कार्य किया है और सिर्फ झूठ का सहारा लेकर राजनीति की है। तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण दास ने कहा कि सभापति बबिता चौधरी शारीरिक का स्वच्छता के कारण उपस्थित नहीं हो सकी। जबकि सह-सभापति की अनुपस्थिति को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है।