Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

दुर्घटना

रानीगंज में तेज रफ्तार बाइक के धक्के से एक व्यक्ति की मौत, मुआवजे की मांग पर पुलिस फाड़ी घेराव, सड़क अवरोध 

 

रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के राजबाड़ी मोड़ के निकट एनएसबी रोड पर तेज रफ्तार बाइक का कहर देखने को मिला। दरअसल बाइक ने एक राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रानीगंज के ही सियारसोल के बास्केट पाड़ा के रहने वाले 53 वर्षीय प्रकाश बाउरी के रूप में हुई हैं। मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग पर बाउरी समाज के नेतृत्व में आमरासोता पुलिस फाड़ी के पास सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया गया।

 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रकाश बाउरी रविवार की रात काम से पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान एनएसबी रोड पर तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह काफी दूर जाकर गिरा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक भी घायल हो गया और एक स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को मृतक के परिजन एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग आमरासोता पुलिस फाड़ी पहुंचे। जहां बाउरी समाज के नेतृत्व में रानीगंज-सिउड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-60 पर अवरोध किया गया। मृतक के परिवार की महिलाएं रोते बिलखते हुए बीच सड़क पर बैठ गई। तेज रफ्तार बाइक के धक्के से प्रकाश बाउरी की मौत को लेकर लोगों ने भारी आक्रोश जताया।

 

मुआवजे की मांग पर लोगों ने प्रदर्शन किया और जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया और काफी संख्या में छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गई। बाद में पुलिस के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया। बाउरी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष निताई बाउरी ने कहा कि मृतक अपने परिवार में कमाने वाला इकलौता सदस्य था। अब उसकी मौत के बाद परिवार का क्या भविष्य होगा ? हम लोगों ने बाइक के मालिक को पुलिस फाड़ी में बुलाया और मुआवजे की मांग रखी। परंतु बाइक मालिक ने बहुत कम मुआवजा देने की पेशकश की जो मृतक के परिजनों को स्वीकार नहीं था। इसलिए बाध्य होकर सड़क पर उतरना पड़ा।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X