रानीगंज में दो बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, दो लोग घायल

रानीगंज :- रानीगंज थाना के आमरासोता पुलिस फाड़ी अंतर्गत मंगलपुर मोड़ के पास 2 बाइक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सोमवार की शाम नेशनल हाईवे 19 के सर्विस रोड पर यह दुर्घटना हुई। बताया जाता है कि घूम-घूम कर फेरी करने वाले एक व्यक्ति की बाइक अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर दूसरी बाइक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार दोनों लोग काफी दूर जाकर गिरे। जिसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए। फेरी करने वाले व्यक्ति रानीगंज के ही रहने वाले बताए जा रहे है और बाइक पर लदा उनका सारा सामान सड़क पर बिखर गया। स्थानी लोगों ने बताया कि दोनों बाइक की टक्कर होने से जोरदार आवाज हुई और आवाज सुनकर वे लोग दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी।