रानीगंज में पथश्री योजना के तहत 39 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण, अधिकारियों ने लिया जायजा

रानीगंज :- राज्य सरकार की पथश्री योजना के तहत रानीगंज ब्लॉक के तिराट ग्राम पंचायत क्षेत्र में पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। बुधवार को पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के डिएनओ राजीव पांडेय और रानीगंज ब्लॉक के बीडीओ अभिक बनर्जी ने सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रधान के साथ बातचीत कर सड़क निर्माण कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही सड़क के कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
पंचायत प्रधान लक्ष्मी हेम्ब्रम ने कहा कि राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के तरफ से पथश्री योजना के तहत पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। हरानपुर से लेकर पलास ग्राम तक लगभग 1 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा और इस पर लगभग 39 लाख रुपए खर्च होंगे। इस सड़क का निर्माण होने से आसपास के 8 आदिवासी बहुल इलाके के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि पक्की सड़क नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इलाके के लोगों की मांग को देखते हुए पक्की सड़क का निर्माण किया गया।