Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

दुर्घटनापश्चिम बंगाल

रानीगंज में पुनः सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत,उतेजित लोगो ने किया सड़क अवरोध

 

 

बुधवार की शाम 8 बजे के करीब रानीगंज शहर की लाइफ लाइन NSB रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में एक 20 वर्ष से युवक की मौत हो गयी।मृतक युवक की पहचान रानीगंज 37 नंबर वार्ड के स्थित महावीर कोलियरी के निवासी देवाशीष साव के रूप में हुई है। इस घटना के पश्चात स्थानीय लोगों ने एन एस बी रोड अवरोध कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची रानीगंज थाना एवं पंजाबी मोड पुलिस की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया एवम उत्तेजित लोगों को शांत कराया।लगभग 1 घंटे तक NSB रोड पर यातायात प्रभावित रहा। प्राथमिक छानबीन के बाद पुलिस का कहना है कि 20 वर्षी युवक अपनी मोटरसाइकिल लेकर शहर की तरफ जा रहा था, इसी बीच शिशु बागान मोड पर एक टैक्सी से उसकी टक्कर हो गयी। उसके बाद वह अनितंत्रित होकर गिर पड़ा और उसी वक्त पीछे से आ रही एक बस में उसे रौंद कर भाग गया औऱ घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।पुलिस मामले की छानबीन कर रहे हैं।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X