Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

रानीगंज में पुलिस के तरफ से आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में चैंपियन बनी कांकसा की टीम

रानीगंज :- रानीगंज के सियारसोल इलाके के गोलबागान मैदान में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज थाना व आमरासोता पुलिस फाड़ी के तरफ से महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। कबड्डी चैंपियनशिप में 8 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में कांकसा अकादमी और पांडेश्वर की टीम के बीच खिताबी भिड़ंत हुई जिसमें कांकसा की टीम ने जीत हासिल की। पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक व एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल डॉ कुलदीप एसएस, रानीगंज थाना के आईसी सुदीप दासगुप्ता, आमरासोता पुलिस फाड़ी के प्रभारी मानव घोष, पार्षद ज्योति सिंह, तापस तिवारी और विट्ठल नाथ मालिया विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

विधायक तापस बनर्जी ने विजेता टीम को नगद 6 हजार रुपए का चेक और ट्रॉफी प्रदान की। जबकि उपविजेता टीम को नगद 4 हजार रुपए का चेक और ट्रॉफी प्रदान की गई। विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के प्रत्येक थाना के तरफ से अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। हमारे देश में विभिन्न प्रकार के खेल खेले जाते हैं उन्हीं में से एक खेल कबड्डी है, भारत में यह खेल बहुत ही पुराने समय से लोकप्रिय रहा है। कबड्डी खेलने के लिए आपको किसी भी तरह के सामान की आवश्यकता नहीं होती अर्थात इस खेल में कोई भी खर्च नहीं होता है।

 

यह खेल प्राचीन समय का सबसे लोकप्रिय खेल है। उन्होंने कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन के लिए पुलिस कमिश्नरेट की सराहना करते हुए कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए यह प्रशंसनीय प्रयास है। हमें सभी तरह के खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत है। कबड्डी खेलने से शरीर मजबूत और स्वस्थ होता है, कबड्डी खेलने से शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ होते हैं।

 

रानीगंज थाना के आईसी सुदीप दासगुप्ता ने कहा कि पुलिस दिवस के अवसर पर सप्ताह व्यापी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किया जा रहे हैं खेलकूद प्रतियोगिता भी इसी का हिस्सा है और इसके जरिए जनसंपर्क बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X