Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

रानीगंज में पुस्तक मेला को लेकर विधायक ने की बैठक 

रानीगंज :- रानीगंज में पुस्तक मेला-2023 की तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में शनिवार को रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक और एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने बैठक की। राजबाड़ी मोड़ के पास स्थित विधायक कार्यालय में यह बैठक हुई। जहां ग्रन्थागार विभाग, पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। पुस्तक मेले के आयोजन की तारीख पर भी चर्चा हुई।

विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि पिछले वर्ष सियारसोल राज मैदान में पुस्तक मेला का सफल आयोजन हुआ था। इसबार और भव्य रूप से पुस्तक मेला आयोजित करने की तैयारी चल रही हैं। इसके लिए नामी गिरामी प्रकाशकों को आमंत्रित किया जाएगा। जो मेला में पुस्तकों के स्टॉल लगाएंगे। इसी सिलसिले में बैठक हुई हैं और पुस्तक मेले को लेकर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेला के दौरान हर रोज विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और विचार गोष्ठी होगी।

Leave a Response