रानीगंज में पूर्व बैंक कर्मी का शव कुएं से बरामद

रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के हिलबस्ती इलाके में एक पूर्व बैंक कर्मी का शव उनके घर के कुएं से बरामद किया गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान तपन दे के रूप में हुई है। शुरुआती तौर पर पुलिस का अनुमान है कि उस व्यक्ति ने कुएं में कूदकर जान दी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तपन दे ने कुछ वर्षों पहले बैंक की नौकरी से वीआरएस ले लिया था। कोरोनावायरस महामारी के दौरान उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। पिछले कुछ समय से वे भी बीमार चल रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि तपन दे एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे। तीन दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। बीमारी की वजह से वह मानसिक तनाव में थे। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि संभवतः पूर्व बैंक कर्मी ने मानसिक तनाव की वजह से कुएं में कूद कर आत्महत्या की है।