रानीगंज में पेयजल की किल्लत से बेहाल महिलाओं ने किया सड़क अवरोध

रानीगंज :- रानीगंज ब्लॉक के बल्लभपुर ग्राम के रघुनाथ चौक के पास सोमवार को महिलाओं ने सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया। पिछले कुछ महीनो से पेयजल की किल्लत से परेशान महिलाएं अपने-अपने घरों से बाल्टी एवं गैलन लेकर पहुंची तथा उसे बीच सड़क पर रख दिया। काफी देर तक सड़क अवरोध होने के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हुई। बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा बल्लभपुर ग्राम पंचायत के तरफ से आश्वासन मिलने पर सड़क जाम हटाया गया। बाद में पंचायत के तरफ से इलाके में टैंकर भेज कर पेयजल की आपूर्ति की गई।
इस विषय को लेकर स्थानीय निवासी आशा दास का कहना है कि पिछले लगभग 6 महीनों से इस इलाके में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। एक तो नल से पानी नहीं आता और अगर आता भी है तो सिर्फ 10 मिनट के लिए। ऐसे में लोगों की पानी की जरूरत पूरी नहीं हो पाती है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि पेयजल की गुणवत्ता काफी खराब होती है और वह पानी पीने के लायक नहीं रहता। स्थानीय महिलाओं ने कहा कि पेयजल संकट को लेकर कई बार ग्राम पंचायत से गुहार लगाई गई। लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला। पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ गई है। इसलिए पेयजल के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। बाध्य होकर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा।
वहीं दूसरी तरफ बल्लभपुर ग्राम पंचायत के तरफ से स्थिति को देखते हुए इलाके में वाटर टैंकर भेजे गए। पंचायत के इस कदम से लोगों को थोड़ी राहत मिली। लेकिन लोग चाहते हैं कि पेयजल संकट का स्थाई समाधान किया जाए।