रानीगंज में प्रयास फाउंडेशन ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित, गोविंदराम खेतान मेमोरियल मेरिट अवार्ड से नवाजा गया

रानीगंज :- रानीगंज में प्रयास फाउंडेशन के तरफ से 10 वीं और 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को ‘गोविंद राम खेतान मेमोरियल मेरिट अवार्ड 2022-23’ से नवाजा गया। रविवार को रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित एक होटल के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आसनसोल नगर निगम के 2 नम्बर बोरों के चेयरमैन मोजम्मिल हुसैन शहजादा, फोस्बेक्की के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, श्री हनुमान चालीसा संघ के प्रमुख ओम प्रकाश बाजोरिया, रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया, सचिव मनोज केशरी हर्षवर्धन खेतान, पिंटू गुप्ता व रमेश लोयलका को सम्मानित किया गया। इस दौरान लगभग 350 मेधावी विद्यार्थियों को गोविंद राम खेतान मेमोरियल मेरिट अवार्ड प्रदान किया गया। अवार्ड मिलने से विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला।
फोस्बेक्की के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि हम अपने पूर्वजों को और उनके कर्मों के लोग बहुत जल्दी भूल जाते हैं। प्रयास फाउंडेशन हर साल अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें याद दिलाता है कि अपने पूर्वजों को भूलना नहीं चाहिए। हमें उनकी यादों को संजो कर रखना है, उनके दिखाए रास्ते पर चलना है। उन्होंने कहा कि प्रयास फाउंडेशन ने प्रत्येक वर्ष मेधावी विद्यार्थियों को गोविंदराम खेतान मेमोरियल मेरिट अवार्ड देने का जो बीड़ा उठाया है वह अत्यंत सराहनीय है क्योंकि इससे विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा और उनका जज्बा बढ़ेगा।