रानीगंज में बकाया भाड़े का भुगतान नहीं करने पर खाली शोरुम को लिया गया कब्जे मे
रानीगंज : 3 महीने से चले आ रहे भाड़ा बकाए का विवाद शोरुम मालिक ने स्वंय ही कागजी कार्यवायी एवं एग्रीमेंट के तथ्यो को सामने रखकर निपटा लिया और खाली पड़े शोरुम पर अपना कब्जा पुनः बरकरार कर लिया। यह घटना है प्राचीन शहर रानीगंज की। रानीगंज के प्रतिष्ठित व्यवसायी पवन बगाड़िया के पुत्र अभिषेक बगाड़िया और अमित बगाड़िया ने भाड़ा बकाया के विरुद्ध कार्यवायी करते हुए गुरुवार को यह कदम उठाया। दरअसल, मामला यह है कि बगाड़िया परिवार ने अपने नवनिर्मित शोरुम बिल्डिंग को भाड़े पर दिया था। यह भाड़ा दुर्गापुर के बेनाचट्टी के रहने वाले प्रकाश कुण्डू की पुत्री श्यामली कुण्डू के नाम से दिया गया और कुण्डू ने रानीगंज शहर के एनएसबी रोड दमकल विभाग के निकट नवनिर्मित शोरुम बिल्डिंग का दो महीने तक भाड़े का भी भुगतान किया किन्तु अब तक शोरुम चालू नहीं कर पाए। इतना ही नहीं जुन महीने से भाड़े का भुगतान भी बंद कर दिया। जुन महीने से भाड़ा बकाया होने से नाराज शोरुम के मालिक अभिषेक बगाड़िया ने स्वंय ही कागजी कार्यवायी करते हुए एग्रीमेंट का हवाला देकर खाली पड़े शोरुम को पुनः अपने कब्जे में ले लिया।
अभिषेक बगाड़िया का दावा है कि दुर्गापुर के बेनाचट्टी के रहने वाले प्रकाश कुण्डू ने अपने पुत्री श्यामली कुण्डू के नाम से मासिक 1 लाख 75 हजार रुपए भाड़े पर शोरुम लिया था। सभी कागजी कार्यवायी संपन्न करने के बाद भाड़े पर दिया। परन्तु बार-बार प्रयास करने के बाद भी हमे 3 महीने भाड़े का भुगतान नहीं किया गया। बाध्य होकर हमे वकील की नोटिस भी भेजनी पड़ी। परन्तु इसके बावजुद भी भाड़े का भुगतान नहीं किया गया। अंत में हमे एग्रीमेंट के नियमो को मानते हुए कार्यवायी करनी पड़ी और भाड़े पर दिए गए शोरुम को पुनः अपने कब्जे में ले लेना पड़ा। दूसरी तरफ इस घटना के बारे में प्रकाश कुण्डू एवं श्यामली कुण्डू की प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क किया गया, परन्तु संपर्क स्थापित नहीं हो सका।