रानीगंज में बड़ा सड़क हादसा, छाई लदा डंपर NH के ओवरब्रिज से नीचे गिरा, ड्राइवर की मौत

रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के वक्तानगर के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ। जहां छाई लदा एक डंपर अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे-19 के ओवरब्रिज के गार्डवाल को तोड़ते हुए नीचे सर्विस रोड पर गिर गया। इस दुर्घटना में डंपर के ड्राइवर और खलासी उसके नीचे दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। डंपर के नीचे दबे ड्राइवर का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान तापस बाउरी (32) के रूप में हुई हैं। वह कुनुस्तोड़ीया इलाके का रहने वाला है। हालांकि मालबे के नीचे दबे खलासी की तलाश के लिए अभी भी राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि वक्तानगर के पास नेशनल हाईवे-19 के ओवर ब्रिज पर दरार की वजह से पिछले कुछ दिनों से डायवर्सन लगाया गया है। बताया जाता है कि तेज रफ्तार डंपर छाई लेकर रानीगंज से दुर्गापुर के तरफ जा रहा था और जैसे ही ओवरब्रिज पर पहुंचा सामने डायरेक्ट डायवर्सन आ जाने की वजह से ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। जिसके परिणामस्वरूप डंपर अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज के गार्डवाल को तोड़ते हुए कई फीट नीचे गिर गया। इस भीषण हादसे की वजह से डंपर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा ड्राइवर और खलासी उसके नीचे दब गए। डंपर पर लदी छाई चारों तरफ बिखर गई। रेलिंग तोड़कर डंपर के ओवर ब्रिज से नीचे गिरने से जोरदार आवाज हुई और आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़े दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। जेसीबी मशीन और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त हुए डंपर तथा सर्विस रोड पर गिरी छाई को हटाया गया।