रानीगंज में बाउरी समाज ने किया सड़क अवरोध, 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बोरों चेयरमैन को सौपा ज्ञापन
रानीगंज :- पश्चिम बंग बाउरी समाज शिक्षा समिति की रानीगंज शाखा के बैनर तले आसनसोल नगर निगम के दो नंबर बोरों ऑफिस का घेराव किया गया। मंगलवार को बड़ी संख्या में बाउरी समाज के पुरुष एवं महिलाएं इस प्रदर्शन में शामिल हुए। बोरों ऑफिस के पास एनएसबी रोड अवरोध कर बाउरी समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन की वजह से रानीगंज शहर के लाइफ लाइन कहे जाने वाले एनएसबी रोड पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। बाद में बाउरी समाज के तरफ से 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बोरों चेयरमैन को ज्ञापन सौपा गया।
पश्चिम बंग बाउरी समाज शिक्षा समिति के ब्लॉक अध्यक्ष निताई बाउरी ने कहा कि वर्ष 2022 के 24 नवंबर को भी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया था। लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है। इसलिए बाध्य होकर उन्हें फिर से आंदोलन पर उतरना पड़ा। उन्होंने कहा कि रानीगंज शहर में गोवर्धन दिकपती बाउरी की मूर्ति स्थापित करने की मांग काफी समय से की जा रही है। कुमार बाजार, काशीपुर डांगा, हिल बस्ती और काठगादा जैसे इलाकों में पेयजल की किल्लत से लोग परेशान है। जाति प्रमाण पत्र बनवाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन, तालाबों व ड्रेनों की साफ सफाई, जरूरतमंदों को विधवा व विधवा भत्ता, गरीबों को जमीन का पट्टा, बाउरी समाज के लिए कम्युनिटी हॉल का निर्माण और जर्जर हो चुकी सड़कों की मरम्मत समेत अन्य मांगे रखी गई है। निताई बाउरी ने कहा कि बोरों चेयरमैन से कहा गया है कि अगर 7 दिनों के भीतर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आने वाले दिनों में और जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
वहीं बोरों चेयरमैन मुज्जमिल हुसैन शहजाद ने कहा कि गोवर्धन दिकपती बाउरी की मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई है, इसे लेकर वे मेयर से बातचीत करेंगे। जहां तक बाकी मांगों का सवाल है तो आसनसोल नगर निगम अपने स्तर से कार्य कर रहा है। पेयजल, सड़क, साफ सफाई, हाउसिंग फॉर ऑल, लाइट समेत अन्य कार्य नगर निगम द्वारा किए जा रहे हैं।