रानीगंज में बारातियों की बस के धक्के से इलेक्ट्रिक पोल क्षतिग्रस्त, बिजली सप्लाई बाधित होने से लोग परेशान

रानीगंज :- बरातियों को ले जा रही बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसके कारण न सिर्फ बिजली का खम्भा क्षतिग्रस्त हुआ बल्कि हाईटेंशन तार टूट कर बीच रोड पर गिर गया। इस दुर्घटना की वजह से रानीगंज के मुख्य बाजार में यातायात बंद हो गया। इस भीषण गर्मी में सुबह-सुबह बिजली सप्लाई बंद होने से भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी। रानीगंज के अति व्यस्त आरआर रोड, एमजी रोड व दालपट्टी मोड़ के आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जाता हैं कि ये सभी इलाके रानीगंज बाजार का हृदय स्थल माने जाते हैं और इन सभी इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित होने से लोगों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। प्रत्यक्ष सदस्यों ने बताया कि शनिवार की देर रात बारातियों को ले जा रही बस दालपट्टी मोड़ के पास यू-टर्न लेने का प्रयास कर रही थी। ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बस इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गई और बिजली के हाईटेंशन तार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
जिस जगह पर यह घटना घटी है, पुलिस द्वारा सड़क को बैरिकेडिंग कर दिया गया है। जिसके परिणामस्वरूप, एक या दो छोटे वाहन सड़क से गुजर रहे हैं, बड़े वाहनों या मालवाहक वाहनों की आवाजाही बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी ने इस भीषण गर्मी में पूरे इलाके के संपर्क से टूट जाने से काफी नुकसान होने की आशंका भी जताई है। इस दिन घटनास्थल पर जाकर देखा गया कि स्थानीय लोग बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण अपने घरों से बाहर निकल आये थे और सभी लोग सड़क पर छांव में खड़े थे।
पुलिस ने प्रभावित क्षेत्र की पहचान एक खतरनाक क्षेत्र के रूप में की है और घटनास्थल को बैरिकेड्स से घेर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि रानीगंज के मंगलपुर इलाके से पुलिस ने बारातियों की बस को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, बिजली विभाग के कर्मचारी उन इलाकों में बिजली कनेक्शन बहाल करने के लिए क्षतिग्रस्त हुए बिजली के खंभों और हाईटेंशन तार की मरम्मत में जुट गए हैं।









