रानीगंज में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम में लगी आग
रानीगंज :- रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित स्कूल मोड़ के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में अचानक आग लग गई। शनिवार सुबह एटीएम के भीतर से आग की लपटें और धुंआ निकल रहा था। एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड की नजर पड़ते ही घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। रानीगंज से दमकल का एक इंजन घटनास्थल पर पहुंचा और एटीएम के भीतर लगी आग पर काबू पाया गया। शुरुआती तौर पर आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से एटीएम के भीतर आग लगी थी। हालांकि राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और इस अग्निकांड में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं बैंक के अधिकारियों ने भी अग्निकांड के बाद एटीएम का जायजा लिया और इस अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन लगाने में जुटे हैं।
बताया जाता है कि एनएसबी रोड के पास एटीएम के ठीक बगल में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा भी स्थित है। इसलिए एटीएम के भीतर आग लगने की घटना को लेकर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। एटीएम में 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है। इसलिए जैसे ही आग की लपटें एवं धुंआ निकलना शुरू हुआ। गार्ड की नजर उसपर पड़ी और तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई।