रानीगंज में बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजन
रानीगंज :- रविवार को रानीगंज शहर के एनएसबी रोड के निकट कराटे स्टेडियम में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। ऑल बंगाल ओपन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप-2024 में राज्य भर से लगभग 70 प्रतियोगियों ने भाग लिया। कोलकाता, पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, हावड़ा, हुगली व कूचबिहार समेत अन्य जिलों से प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए थे। प्रतियोगिता में अलग-अलग भार वर्ग में आठ ग्रुप बनाए गए थे। प्रतियोगिता में भाग ले रहे युवाओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला।
प्रतियोगिता के आयोजक मिहिर बाग ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित करना है। जिससे कि वे ऐसी प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कामयाबी का परचम लहरा सके। उन्होंने कहा कि इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के आयोजन होने से यहां के युवाओं को स्पोर्ट्स के प्रति रुझान देखने को मिलेगा। साथ ही आज का युवा अपने फिटनेस को लेकर सतर्क रहें, नशे से पूरी तरह दूर हो इन्हीं सब उद्देश्य को लेकर इसका आयोजन किया जा रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों से यहां बॉडी बिल्डर आए हैं। जितने भी युवा प्रतियोगिता में भाग लेने आए हैं उन्हें सलाह दी गई कि वे नियमित रूप से एक्सरसाइज करें और अपने फिटनेस के लिए खान-पान पर विशेष रूप से ध्यान दें।