रानीगंज में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विधायक ने किया प्रचार

रानीगंज :- आगामी 8 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा भी जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रही है। सोमवार को आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने रानीगंज ब्लॉक के आमरासोता ग्राम पंचायत क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर वोट मांगा।
विधानसभा अग्निमित्रा पाल ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी अपनी चुनावी सभाओं में बार-बार केंद्र की भाजपा सरकार पर पश्चिम बंगाल की उपेक्षा करने का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही केंद्र की योजनाओं का हजारों करोड़ रुपए रोककर रखा गया है। इन आरोपों को लेकर विधायक अग्निमित्र पाल ने कहा कि तृणमूल सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं की राशि चोरी की है। साथ ही केंद्र सरकार ने पहले विभिन्न योजनाओं के लिए जो राशि आवंटित की थी उसका कोई हिसाब नहीं दिया है।