Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

दुर्घटना

रानीगंज में भीषण अग्निकांड में दो दुकानें जलकर राख

रानीगंज :- रानीगंज थाना के आमरासोता पुलिस फाड़ी अंतर्गत पंजाबी मोड़ के पास रविवार की देर रात हुए भीषण अग्निकांड में दो दुकानें जलकर राख हो गई। इनमें एक दुकान मछली और दूसरी चाय की थी। बाद में घटना की सूचना पाकर दमकल का एक इंजन घटनास्थल पर पहुंचा और दुकानों में लगी आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाबी मोड़ के पास रॉयल केयर अस्पताल के सामने अचानक उन दोनों दुकानों में आग लग गई। जिस वक्त यह घटना घटी दोनों दुकान बंद थी। थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों दुकान धूं-धूं कर जल उठी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पहले पुलिस को दी। इसके बाद दमकल विभाग को जानकारी दी गई। रानीगंज दमकल विभाग के प्रभारी फैयाज अहमद खान ने बताया कि दमकल का एक इंजन घटनास्थल पर पहुंचा था। इस दौरान देखा गया कि दोनों दुकान बंद थी। इसलिए ताला तोड़कर दोनों दुकानों में लगी आग को नियंत्रित किया गया। इनमें से एक दुकान के भीतर गैस सिलेंडर रखा हुआ था। राहत की बात यह रही थी गैस सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ। जिस जगह पर यह अग्निकांड हुआ वहां आसपास और भी दुकानें हैं। इसलिए आग दूसरी दुकानों में भी फैलने की आशंका थी। उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी इसके कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। इस मामले की जांच की जा रही है।

 

मछली दुकान के मालिक सोमनाथ धीवर का कहना है कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पर पहुंचा। जहां उसने देखा की दुकान में रखी लगभग डेढ़ से दो क्विंटल मछलियां जलकर राख हो चुकी थी। उसकी दुकान में आग कैसे लगी इस बारे में फिलहाल वह कुछ भी बोलने में असमर्थ है। लेकिन इस अग्निकांड के पीछे साजिश होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X